Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में नारकोटिक्स विभाग की सख्त कार्रवाई: MD ड्रग्स और अल्प्राजोलम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 6 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त

image

Oct 3, 2025

इंदौर में नारकोटिक्स विभाग की सख्त कार्रवाई: MD ड्रग्स और अल्प्राजोलम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 6 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त

 कमलेश मोदी इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नारकोटिक्स विभाग ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में दो आरोपियों को MD ड्रग्स और अल्प्राजोलम की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त माल की कीमत 6 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। यह कार्रवाई शहर में फैलते नशे के कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कार्रवाई का विवरण

नारकोटिक्स विंग की टीम को देर रात मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि सराफा क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक MD ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। तत्काल घेराबंदी की गई, जिसमें आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। तलाशी में 500 ग्राम से अधिक MD (मेथिलीन डाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) और 10,000 गोलियां अल्प्राजोलम बरामद हुईं। इनका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य क्रमशः 5 करोड़ और 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आरोपी राजस्थान से ड्रग्स मंगाकर इंदौर, भोपाल और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे।

आरोपियों पर कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पारस (28) और जावेद (32) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक जुटाते थे। पुलिस अब उनके नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है, जिसमें अन्य तस्करों और सप्लायर्स के नाम सामने आ सकते हैं। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह कार्रवाई ड्रग माफिया के हौसले तोड़ने वाली है।

प्रभाव और अपील

यह घटना इंदौर को ड्रग्स हब बनने से रोकने की जरूरत पर जोर देती है। हाल ही में भोपाल और मंदसौर में भी इसी तरह की कार्रवाइयां हुईं, जो राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा हैं। विभाग ने जनता से अपील की है कि नशे की तस्करी की कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करें। ऐसी कार्रवाइयों से युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सकता है।

 

Report By:
Monika