Loading...
अभी-अभी:

कृषि शिक्षा के निजीकरण के विरोध में उतरे छात्र, 6 दिनों से बैठे भूख हड़ताल पर

image

Jun 22, 2019

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश में कृषि शिक्षा के निजीकरण का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे कृषि छात्र हर दिन नए.नए तरीकों से अपना विरोध जता रहे हैं। इस दौरान ग्वालियर में 6 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र की तबीयत बिगड़ गयी। जिसकी आनन.फानन में प्रशासन ने भूख हड़ताल तुडवाकर जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 

दरअसल ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय में छात्र बीते 13 दिनों से आंदोलन कर रहे है। साथ ही 6 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे है। आज दोपहर में भूख हड़ताल कर रहे सुनील उपाध्याय नाम के एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ी गयी। जिसके बाद  एसडीएम और इलाके सीएसपी मौके पर पहुचें। जिसके बाद छात्र की भूख हड़ताल तुडवाई। वहीं अभी दो छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं और सैकड़ों छात्र निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। 

छात्रों का कहना है कि सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनकी मांगों को अनदेखा कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र पिछले 6 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। उनके साथ पूरे प्रदेश भर में सभी 14 महाविद्यालयों में कृषि शिक्षा के निजीकरण और निजी कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रों को शासकीय कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश देने के विरोध में हड़ताल की जा रही है।