Loading...
अभी-अभी:

शीतला माता बाजार को लेकर ताई का बयान कहा, सड़के बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे...

image

Jul 29, 2019

विकास सिंह सोलंकी : शीतलामाता बाजार और नृसिंह बाजार में सड़क के चौड़ीकरण में दुकानों को तोड जाने को लेकर सोमवार को पूर्व लोक सभा अध्यक्ष ने बयान दिया है। महाजन ने अपने बयान में इस तोड़फोड़ को रोकने की बात नहीं कही है बल्कि उन्होंने कहा कि सड़के बनाने के लिए अगर आवश्यक है तो वह काम तो करना पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि जो प्रभावित है उन्हें टीडीआर एफएआर दिया जाना चाहिए। यह माना जा रहा है कि ताई की ओर से भी व्यापारी को निराशा ही मिली है। गोरतलम्ब है कि शीतलामाता बाजार ओर नरसिंह बाजार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर रोड़ चौड़ीकरण होना है जिसको लेकर कई व्यापारियों की दुकाने रोड चौड़ीकरण में बाधक है। इसको लेकर निगम अधिकारी व्यापारियों को नोटिश ओर बाधक निर्माण पर निशान लगाने का काम भी कर चुके हैं, जिसको लेकर व्यरियो में काफी रोष है और व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे है। व्यापारी महापौर से लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष तक गुहार लगा चुके है ऐसे में ताई के द्वारा दिए बयान पर व्यपारी अपनी नाराजनगी भी जता रहे है।