Loading...
अभी-अभी:

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मध्य प्रदेश के जनसंपर्क डॉ. नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया

image

Sep 21, 2018

मनोज गोस्वामी : कांग्रेस नेता के के मिश्रा द्वारा डंपर मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आरोप लगाते हुए एक डायरी पेश कर इस्तगासा पेश किया गया था जिसे उन्होंने वापस ले लिया है इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा चुनाव लड़ना है तो मैदान में लड़ें। 

इस मामले में प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा सूरज पर कीचड़ उछालने से सूरज गंदा नहीं होता है। उन्होंने कहा सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। कांग्रेस चरित्र हत्या की राजनीति कर रही है उन्होंने कहा इसी मामले में के के मिश्रा जिला न्यायालय में जबलपुर हाईकोर्ट में मुंह की खा चुके हैं अब सर्वोच्च न्यायालय ने भी आदेश कर दिया है। 

कांग्रेस मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के आभामंडल से परेशान है। कांग्रेस इस कोशिश में लगी है की डंफर और व्यापम मामले में किसी तरह छींटे शिवराज सिंह के ऊपर लगे बस इसी कोशिश में लगे रहते हैं वह लगातार न्यायालय का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन एक भी प्रमाण न्यायालय तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं यह दुखद है।