Loading...
अभी-अभी:

सरकार के मंत्रीमंडल के विस्तार के बाद अब मंत्रिमंडल से वंचित विधायकों और उनके समर्थकों की नाराजगी हुई जगजाहिर

image

Dec 26, 2018

बलवंत भट्ट : मंदसौर जिले कि सुवासरा विधानसभा सीट से जीत कर आए हरदीप सिंह डंग को मंत्रिमंडल मैं शामिल नहीं होने के कारण उनके समर्थक सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जता रहे हैं तो वहीं खुद हरदीप सिंह डंग भी इसको वरिष्ठ नेताओं की चूक बता रहे हैं आपको बता दें कि मंदसौर जिले की है एकमात्र सीट है जहां पर कांग्रेस का कब्जा है 2013 विधानसभा में भी पूरे उज्जैन संभाग में एकमात्र सुवासरा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था हरदीप सिंह के समर्थकों का कहना है कि पिछली बार भी पूरे संभाग में विपक्ष की लड़ाई लड़ने वाले और कांग्रेस की नाक बचाने वाले विधायक हरदीप सिंह डग ही थे और इस बार भी मंदसौर जिला ही नहीं बल्कि पूरे मंदसौर नीमच संसदीय क्षेत्र में यही सीट कांग्रेस के पास है।

वहीं कांग्रेस से जीत कर आए विधायक हरदीप सिंह डंग का भी कहना है कि पिछले 10 सालों से यहां कार्यकर्ता मुझे जीता रहे हैं उनको उम्मीद थी कि सरकार बनेगी तो इस क्षेत्र को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलेगा लेकिन कहीं ना कहीं बड़े स्तर पर चूक जरूर हुई है हरदीप सिंह डंग का कहना है कि मेरी सभी वरिष्ठ नेताओं से बात हो गई थी और मेरा नाम मंत्रिमंडल में लगभग तय था लेकिन लास्ट समय में मेरा नाम काटा गया।

हरदीप सिंह डंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सामाजिक तौर पर भी अगर देखा जाए तो पूरे प्रदेश में सिर्फ हमें ही सिख समाज का विधायक हूं कहीं ना कहीं मुझे मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने पर समाज और कार्यकर्ताओं को बारी ठेस पहुंची है।

आपको बता दें कि हरदीप सिंह डग का मंत्रिमंडल हमें नाम नहीं होने के कारण समर्थक भोपाल में भी मुख्य मंत्री कमलनाथ के बंगले के बाहर नारेबाजी कर धरना दे चुके हैं और अब कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर हरदीप सिंह डग को मंत्रिमंडल से वंचित रखने के कारण पार्टी को लोकसभा में खामियाजा उठाना पड़ेगा।