Loading...
अभी-अभी:

चोरों ने पांच दुकानों के तोड़े ताले, पार किया लाखों का माल!

image

Mar 7, 2018

रंगपंचमी की रात बदमाशों ने टॉवर चौराहे स्थित पांच दुकानों के ताले तोड़े और लाखों का माल उड़ा लिया। मंगलवार-बुधवार रात करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना की जानकारी व्यापारियों को तब लगी जब उन्होंने बुधवार सुबह अपनी दुकाने खोली। व्यापारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए तो उसमें चोर चोरी करते नजर आया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर सीसीटीवी फिटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश  दी है।

घटना रंगपंचमी की रात की है जहां बदमाशों ने टॉवर चौराहे स्थित दुकानों पर धावा बोला। यहां चोरों ने 5 दुकानों के ताले तोड़ दिए और लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार सुबह जब दुकानदार दुकान पहुंचे और दुकान खोलने लगे तो शटर का ताला टूटा मिला। यह देख उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी सुचना पर जूनी इंदौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानों का मुआयना किया और सीसीटीवी चेक किए। 

सीसीटीवी में चोर दुकानों के ताले तोड़ते हुए दिखाई दिया। चोर लगातार इधर-उधर झांकता दिखाई दे रहा है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ कोई और भी है। जिन दुकानों में चोरी हुई है उनके व्यापारियों के अनुसार चोरी नगदी के साथ ही लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए है। फिलहाल कुल कितने का सामन चोरी गया है इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक टॉवर चौराहे स्थित पांच दुकानों पर चोरों ने धावा बोला है। मौके पर पहुंचे तो यहां पांच दुकानों के ताले टूटे मिले हैं। प्रारंभिक जांच में लाखों का माल चोरी होना बताया गया है। इनमें से चार दुकानें कपड़े की हैं, जबकि एक दूध-दही भंडार है। जिन दुकानों में चोरी हुई है उनमें परि ड्रेसेस, मनमंदिर वस्त्रालय, गुरुकृपा ड्रेसेस, हरि ड्रेसेस और कृष्णा दूध-दही भंडार शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज में चोर नजर आ रहा है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।