Loading...
अभी-अभी:

बागली क्षेत्र में भगोरिया हाट का आयोजन, हजारों की संख्या में आदिवासी समाज हुआ शामिल

image

Mar 17, 2019

रवि पाटीदार : बागली क्षेत्र में वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार पाण्डुतालाब में रविवार को भगोरिया हाट शांतिपूर्ण आयोजित हुआ। हजारों की संख्या में आदिवासी समाज जनों ने भगोरिया का खूब लुफ्त उठाया बुजुर्ग ढोल की ताब पर जमकर थिरके। 

बता दें कि लोक संस्कृति के इस हार्ड बाजार में आसपास के 25 से 30 गांव सहित दूर दराज से हजारों की संख्या में आए आदिवासी समाज जन शामिल हुए। भगोरिया हाट में लगभग 20 से 30 ढोल की टोलियां शामिल हुई बुजुर्ग एवं युवक युवतियां ढोल की ताब पर जमकर थिरके। युवक-युवतियों मैं आधुनिकता का भी असर देखने को मिला। पारंपरिक परिधान की जगह आधुनिक परिवेश में शामिल हुए। जलेबी,भजिये,पान,बेल्ट,चश्मे,टोपी की दुकान, सौंदर्य प्रसाधन की भी खूब बिक्री हुई। 

भगोरिया हाट बाजार में शामिल हुए झूले,नाव, जादू एवं विकी माउस के झूले का बच्चों ने खूब लुप्त उठाया। फोटो खिंचवाने की दुकान पर भी भीड़ लगी रही। वहीं सुरक्षा को देखते हुए उदयनगर थाना प्रभारी अविनाश सिंगर अपने पूरे बल के साथ भागोरिया में लगे रहे और शांति का माहौल बना रख।