Loading...
अभी-अभी:

निवाड़ी में आकर्षण का केंद्र बनी महिला ट्रैफिक पुलिस प्रभारी, ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का कर रहीं काम

image

Dec 21, 2019

विवेक दांगी : कहते है बेटियां किसी से कम नहीं होती, यदि हौसला है तो कुछ भी करना संभव है, आजकल निवाड़ी जिले में जनता की आकर्षण बनी हुई है यहां की ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ज्योति दुबे जो ट्रैफिक नियमों का  परिचालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराती हैं साथ में जीवन कितना अमूल्य है उसके संबंध में लोगों में एक जागरूकता का भी काम करती हैं और स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम वाहन चलाते वक्त सावधानियां ऐसे विभिन्न विषयों को लेकर के स्कूल में जाकर के पढ़ाने का काम भी करती है। उनकी काम के प्रति इस जज्बे को देखकर के लोग उनके काम की तारीफ कर रहे हैं।

यह देश की बेटी लोगों के लिए उनकी ड्यूटी और देश सेवा का सबक सबको देती है ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ज्योति दुबे के काम को लेकर के हर जगह लोग उनकी वाहवाही करते नहीं चूकते हैं। यूं तो सभी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करते हैं लेकिन इतनी मेहनत तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी के साथ भी लोगों में जागरूकता का काम करना छात्रों को जीवन में सड़क सुरक्षा कानून की सीख देना,सड़कों पर चलने के नियम सिखाना,यह सब बातें उनके व्यक्तित्व को प्रदर्शित करती है जिससे अपनी निष्ठा के साथ प्रति पूर्ण ईमानदारी एक बड़ी मिसाल बन चुकी है ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ज्योति दुबे।