Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में अब परिवहन माफियाओं की खैर नहीं, अवैध बसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी...

image

Dec 18, 2019

विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश में भू माफिया के बाद अब परिवहन माफिया के खिलाफ भी सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। आज से प्रदेश में अवैध बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। ग्वालियर में आज ग्वलियर चंबल संभाग के 8 जिलों के परिवहन अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाया। ग्वलियर, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर  जिलों के RTO और पुलिस के भारी भरकम अमला  ग्वालियर बस स्टैंड पर छापा मार कार्रवाई में जुटा है।

बता दें कि, RTO की छापेमारी होते ही, अवैध बसों को छोड़ ड्राइवर और बस स्टाफ फरार हो गए। RTO ने अब तक 20 अवैध बसें जब्त की है। ये बसें ग्वलियर से गुना,मुरेना आदि जिलों में बिना परमिट और बिना टैक्स जमा किये सड़कों पर दौड़ रही थी। इन  जब्त बसों पर 1 करोड़ का टैक्स बकाया है। साथ ही बिना परमिट दौड़ रही 6 बसें भी जब्त की गई है। परिवहन विभाग का कहना है कि अंचल में बिना परमिट के करीब ढाई सौ बसे चल रही है, तो बिना टैक्स चुकाए 200 बसें संचालित हो रही है। इन पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।