Loading...
अभी-अभी:

उमरिया पुलिस ने नवविवाहिता मर्डर मिस्ट्री का किया खुलासा, प्रेमी ही निकला हत्यारा

image

May 29, 2019

दिनेश भट्ट : चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम अखडार में नवविवाहिता मर्डर मिस्ट्री में उसके प्रेमी को पुलिस ने आरोपी बनाया है। विदित हो कि बीते शनिवार को नव विवाहिता के परिजनों ने गांव से कुछ दूर कुंवर सिंह के बगीचे में अपनी लापता बेटी की चूड़ी और दुपट्टा देखा था,जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी थी।

नवविवाहिता को जमीन में दफनाया
जानकारी के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से स्थानीय कुंवर सिंह के खेत से लापता नवविवाहिता को जमीन में दफनाया। उसका शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला था। हादसे को देख स्थानीय जनों के अलावा पुलिस ने भी हत्या की आशंका जताई थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। कई संदेहियों से पूछताछ के बाद आरोपी प्रेमी प्रदीप उर्फ अजय सिंह पिता कुंवर सिंह उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर मंगलवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। 

क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले में पुलिस ने जो स्टोरी सामने लाई है उसके मुताबिक आरोपी प्रेमी नवविवाहिता से लंबे समय से प्रेम करता था, नवविवाहिता भी आरोपी युवक से विवाह करने का दबाव बना रही थी, बताया जा रहा है कि इस बीच मृतिका के परिजनों ने 17 मई को मृत नवविवाहिता का विवाह कर दिया। 22 तारीख को जब मृतिका ससुराल से मायके पहुंची,तो दोनों की बात हुई,जिसमे आरोपी प्रेमी ने जेवरात आदि लेकर देर रात घर से निकलने की बात कही,जिसमें मृतिका तैयार हो गयी। 

3 दिन पहले ही गड्ढा बनाकर किया तैयार
आरोपी प्रेमी नवविवाहिता का मर्डर करने से पहले ही उसको दफनाने के लिए 3 दिन पहले गड्ढा आदि बनाकर तैयार किया हुआ था। सूत्र बताते हैं कि देर रात युवती को बुलाने से पहले आरोपी प्रेमी टांगी आदि भी छुपा कर मौके पर रखा हुआ था। क्राइम सीन पर जैसे ही देर रात नवविवाहिता पहुंची,कुछ देर साथ में दोनों बैठे,फिर अचानक आरोपी प्रेमी ने टांगी के दूसरी तरफ से कई बार वार कर दिया,जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी। पुलिस इस मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 302,201 का प्रकरण पंजीबद्ध कर मंगलवार को सम्मानीय न्यायालय के समक्ष आरोपी को पेश किया है। पुलिस ने इस मामले में जेवरात सहित मर्डर में शामिल टांगी, फावड़ा भी जप्त किया है।