Dec 31, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मां सोनिया का साथ देने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। दक्षिण गोवा के तटीय गांव वरका में मां के पास लीला गोवा पहुंचे, जहां वे एक-साथ नए साल का जश्न मनाएंगे। चूंकि यह यात्रा निजी है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष की इस दौरान किसी भी पार्टी अधिकारी से मुलाकात की संभावना नहीं है।
राहुल और सोनिया दक्षिण गोवा के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं, जहां गांधी परिवार मिलकर नए साल को सेलिब्रेट करेंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, हो सकता है वह नए साल के जश्न के लिए गोवा गए हो जैसा की वो हर साल करते है। इस दौरान हम उन्हें कोई कॉल नहीं करते हैं जब तक वह हमें खुद न आमंत्रित करें। राहुल गोवा में कब तक यहां रहेंगे यह अभी निश्चित नहीं है जबकि सोनिया के जनवरी के पहले हफ्ते तक यहां रहने की संभावना है।
बता दें कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला गोवा दौरा होगा।