Dec 31, 2017
पीएम मोदी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी से प्रसारित ‘मन की बात ‘कार्यक्रम में कहा कि 21वीं सदी के ‘नये भारत’ को जातिवाद, संप्रदायवाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार के जहर के साथ-साथ गरीबी और गंदगी से भी मुुक्त होना चाहिए जहां सबके लिए समान अवसर हों जिससे सभी की आकांक्षाएं पूरी हो सकें।
उन्होंने कहा कि शांति ,सद्भावना और एकता ही हमारी प्रेरक शक्ति होनी चाहिए। मोदी ने वोट की शक्ति को लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वोट सबसे प्रभावी साधन है। उन्होंने कहा कि युवा भारत की 21वीं सदी के निर्माता बन सकते हैं और एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता बनकर इसमें अपनी भूमिका निभा सकते हैं।