Loading...
अभी-अभी:

देश में आईएसआईएस की है संगठित मौजूदगी

image

Jan 8, 2018

पाकिस्तान हमेशा से इस बात से इनकार करता आया है कि देश में आईएसआईएस की संगठित मौजूदगी है। हालांकि, आतंकी समूह का दावा है कि हाल के वर्षोें में बलूचिस्तान में हुए कई हमलों को उसी ने अंजाम दिया है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज की सुरक्षा रिपोर्ट में कल कहा गया कि आईएस, जो विशेष तौर पर उत्तरी सिंध और बलूचिस्तान में सक्रिय है, वह पिछले वर्ष चीन के दो नागरिकों के अपहरण तथा हत्या की घटना में भी शामिल था। स्पेशल रिपोर्ट 2017 में सुरक्षा विश्लेषण के निष्कर्षों को पीआईपीएस ने साझा किया। यह पाकिस्तान के समक्ष पेश सुरक्षा चुनौतियों की झलक देती है। इसमें कहा गया, तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान, जमातुल अहरर और अन्य ने इसी तरह के लक्ष्यों के साथ 58 फीसदी हमलों को अंजाम दिया जबकि 37 फीसदी और पांच फीसदी हमलों को विद्रोहियों और हिंसक जातीय समूहों ने अंजाम दिया। रिपोर्ट में आईएसआईएस की खतरनाक ढंग से बढ़ती मौजूदगी, खासकर बलूचिस्तान और उत्तरी सिंध प्रांत में, का भी जिक्र किया गया। इस समूह ने उन प्रांतों में भयावह हमलों को अंजाम दिया। इसमें कहा गया कि आईएसआईएस की मौजूदगी बढ़ रही है और उसने छह खतरनाक हमलों में 153 लोगों की हत्या की।