Loading...
अभी-अभी:

सीबीआई ने दफ्तर पर रेड मारी उसे मिला क्या सिर्फ मफलर: केजरीवाल

image

Jan 22, 2018

हाल ही में भाजपाइयोें ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया। जिससे आम आदमी पार्टी पूरे तरीके से बौखला गई है। और इसी के उपर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें और हमारी पार्टी के लोगों को परेशान किया जा रहा है। गौरतलब है कि नजफगढ़ में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपस्थित हुए वहां उन्होेेंने कहा कि उनके विधायकों पर झूठे आरोप लगाए गए है और उनके उपर झूठे मामले भी दर्ज किए गए। यहां तक की उन्हें गिरफ्तार भी किया गया, और मेरे दफ्तर पर सीबीआई की रेड भी करवाई गई। और उस दिन भर की रेड में उन्हें मफलर के अलावा कुछ हासिल न हो सका। सीएम केजरीवाल यहां तक चुप नहीं हुए उन्होेंने सभा में कहा कि उपराज्यपाल ने उनके 2 साल के कार्यकाल के दौरान सरकार के फैसलों की 400 फाइलों को मंगा लिया और 20 अफसरों को बिठाकर उनसे कहा कि इसमें गलतियां खोजो लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। केजरीवाल ने कहा कि जब इन से कुछ नहीं हुआ तो आज उन्होंने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य कर दिया। अपनी बात आगे बढाते हुए केजरीवाल ने कहा कि सच्चाई के रास्ते पर बहुत सारी मुश्किलें आएंगी। लेकिन जीत सच की होती है क्योंकि ब्रहमांड की सारी शक्तियां आपकी मदद करती हैं।