Loading...
अभी-अभी:

CAA और NRC के विरोध में जामिया से राजघाट तक निकाला मार्च, युवक ने चलाई गोली

image

Jan 30, 2020

भारत की संसद से पास होने के बाद नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में जामिया से राजघाट तक मार्च के दौरान एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च में तैनात दिल्ली पुलिस से केवल 10 मीटर की दूरी पर युवक ने गोली चलाई है। इसके बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, घायल छात्र का नाम शादाब, जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का छात्र है।

मार्च के दौरान मचा बवाल 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआरसी के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सामने से राजघाट तक लांग मार्च शुरू हो चुका है। इस मार्च में बड़ी संख्या में जामिया नगर, शाहीन बाग, ओखला, नूर नगर आदि इलाकों के लोग शामिल हैं। शाहिन बाग धरने में से भी बहुत से लोग शामिल हुए हैं इस मार्च में। पिछली बार के अनुभव को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि मार्च के दौरान बवाल हो सकता है। इसीलिए जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जामिया मिल्लिया से लेकर सुखदेव विहार, होल्ली फैमिली अस्पताल, सूर्या होटल, मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाईओवर आदि जगहों पर भारी संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात हैं। पूरे इलाके का ट्रैफिक अस्त-व्यस्त है। 

शाहीन बाग और जामिया में 45 दिनों से लगातार प्रदर्शन
बता दें कि शाहीन बाग और जामिया मिलिया इस्लामिया में 45 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ सड़कों पर बैठे हुए हैं। लगातार प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शन कमिटी ने आज (बृहस्पतिवार) यानी 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट तक नौ किलो मीटर लंबा मार्च निकालने का आह्वान किया है। इस दौरान पूरे देश से लोगों को शामिल होने की अपील की गई है। इसके कारण बृहस्पतिवार को दक्षिणी दिल्ली में लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ सकता है।