Loading...
अभी-अभी:

चुनावी मौसम आते ही राजनैतिक पार्टियों का मीडिया की तरफ बदला रूख

image

Sep 7, 2018

हमारे देश में चुनावों के नजदीक आते विभिन्न पार्टियों के नेता जनता को लुभाने की कोशिश में जुट जाते है। इस बार भी आगामी लोकसभा चुनावो के मद्देनजर नेताओं और राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन इस बार ये नेता सिर्फ जनता से ही नहीं बल्कि पत्रकारों और मीडिया से भी मीठी बाते करते नजर आएंगे। 

दरअसल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अपने सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को एक गाइडलाइन जारी की है। 65 पन्नों की इस गाइडलाइन में पत्रकारों से अच्छे व्यवहार बनाकर चलने के साथ-साथ कई अन्य बाते भी कही है। 

इस गाइडलाइन में मीडिया से संबंधों पर एक अलग से अध्याय दिया गया है। मीडिया एंड सोशल मीडिया इंगेजमेंट नाम के इस अध्याय में पार्टी की और से कहा गया है की पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों के साथ-साथ निजी सचिव और सहायक भी इस बात का ख़ास ख्याल रखे कि मीडिया में पार्टी और इसके हर ऑफिस की अच्छी छवि बनी रहे।