Jun 12, 2020
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संकट के बीच लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बात कर रहे हैं और एक्सपर्ट्स से भी चर्चा कर रहे हैं। शुक्रवार को जब राहुल गाँधी ने पूर्व अमेरिकी राजनयिक निकोलस बर्न्स के साथ बात की, तो अमेरिकी एक्सपर्ट ने उनसे राजनीति में बदलाव के बारे में सवाल किया है।
लॉकडाउन के बाद लोगों के सोचने का तरीका बदल गया है...
पूरी बातचीत के आखिर में निकोलस बर्न्स ने कांग्रेस नेता से पूछा कि अब तो राजनीति बदल गई होगी। क्या अब भी आप लोगों से हाथ मिलाते हैं और बाहर जाते हैं। इस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि मैं मास्क पहनकर ही लोगों के बीच जाता हूं, अब राजनीति बदलेगी। अब मैं किसी से हाथ नहीं मिलाता हूं। राहुल ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बात कर रहे हैं। भारत में जब लॉकडाउन लागू हुआ तो लोगों का सोचने का तरीका बदल गया है। लॉकडाउन से लोगों के मन में खौफ बैठ गया, अभी वो डर खत्म करना आवश्यक है।
सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आवश्यक
अमेरिका की स्थिति बताते हुए निकोलस बर्न्स ने कहा कि मुझे लगता है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आवश्यक है। अमेरिका में तो लोग अब फिर लापरवाह हो रहे हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद राहुल गांधी कई बार सड़कों पर निकले हैं, इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों और टैक्सी ड्राइवर्स से भी उनका हालचाल पूछा है। राहुल इस दौरान मास्क पहने हुए ही दिखाई दिए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया।