Sep 20, 2025
दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नोटों से भरी दो स्कॉर्पियो से 6.60 करोड़ जब्त, चारों सवार बिना दस्तावेज गिरफ्तार!
मनोज देवांगन दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज सुबह पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया। कुम्हारी पुलिस ने दो संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहनों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये की नकदी बरामद की। वाहनों में सवार चार व्यक्तियों ने कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके, जिससे अवैध धन की आशंका गहरा गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर की गई इस छापेमारी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आयकर विभाग को सूचित कर आगे जांच शुरू हो गई है।
कार्रवाई का विवरण-संदिग्ध वाहनों पर नजर:
सुबह के समय कुम्हारी क्षेत्र में दो महाराष्ट्र नंबर वाली स्कॉर्पियो कारें संदिग्ध अवस्था में रुकी दिखीं। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तलाशी ली, तो सीटों के नीचे और डिक्की में ठूंसकर रखे नोटों के बंडल मिले। कुल 6.60 करोड़ रुपये की राशि बरामद हुई, जो 500 और 2000 के नोटों में थी। चारों सवार—दो महाराष्ट्र और दो स्थानीय निवासी—पूछताछ में कन्नी काटते नजर आए। एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि वाहन महाराष्ट्र से आ रहे थे और संभवतः अवैध लेन-देन का हिस्सा थे।
जांच और आगे की कार्रवाई-अवैध धन की पड़ताल:
पकड़े गए चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि यह राशि मनी लॉन्ड्रिंग या चुनावी फंडिंग से जुड़ी हो सकती है। आयकर और ईडी को अलर्ट कर दिया गया है। क्षेत्रीय अपराध शाखा भी मामले की गहन जांच में जुट गई। यह कार्रवाई न केवल अवैध धन के प्रवाह को रोकने में सफल रही, बल्कि जनता में पुलिस की सतर्कता का संदेश भी दे गई। भविष्य में ऐसी छापेमारियों को और तेज करने का ऐलान किया गया है।