Loading...
अभी-अभी:

अजित पवार होंगे अब महाराष्ट्र के नये डिप्‍टी सीएम

image

Nov 22, 2019

मुंबई: महाराष्ट्र का सियासी खेल रातोंरात पलट गया। आज सुबह भारतीय जनता पार्टी ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली। महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई। अजित पवार डिप्‍टी सीएम बने। शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने कहा ‌कि हम जनता की समस्या के लिए भाजपा के साथ आए हैं। हम किसानों की समस्या का समाधान करना चाहते हैं। अजित पवार ने कहा कि उनकी भलाई के लिए ही सरकार में आए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिसे सरकार बनाने के लिए चुना था उन्हीं को सरकार का गठन करना भी चाहिए। इससे पहले आज शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार के गठन का दावा पेश करने वाले थे, किन्तु राज्य की सियासत में एक नया सियासी मोड़ आ गया है।

फडणवीस ने मोदी जी, शाह जी और नड्डा जी का किया धन्यवाद

फडणवीस ने शपथ लेने के दौरान कहा है कि हमारे नेता मोदी जी, शाह जी और नड्डा जी को धन्यवाद कहता हूं कि इन लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाया। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुए थे और परिणाम 24 अक्टूबर को आए थे। राज्य में किसी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने के कारण राज्य में 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था।