Loading...
अभी-अभी:

सिद्धारमैया तुष्टिकरण की राजनीति करें खत्म : अमित शाह

image

Feb 20, 2018

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया पर तुष्टिकरण की राजनीति  का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि सीएम तुष्टिकरण की राजनीति से जीतने का सोच रहे हैं तो वे गलत सोच रहें हैं ऐसा करने से उन्हें चुनावों में किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगने वाली। बता दें कि शाह ने यह बात कर्नाटक के सुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कही।

गौरतलब है कि अमित शाह ने अपनी तुष्टिकरण की बात साबित करने के लिए एमएलए हैरिस के बेटे का उदाहरण देते हुए मारपीट मामले का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक कार्यकर्ता को मारा लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई क्योंकि आरोपी हैरिस का बेटा था। वोट बैंक की राजनीति से सीएम का भला नहीं होगा। बता दें कि कर्नाटक में मुस्लिमों की आबादी सिर्फ 12 फीसदी है जो निर्णायक भूमिका में है, लेकिन भाजपा को भरोसा है कि तीन तलाक के मुद्दे के कारण बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं बीजेपी का समर्थन करेंगी।

बता दें कि इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी पार्टी की संगठन क्षमता और 11 करोड़ सदस्य संख्या का उल्लेख करते हुए बताया है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कर्नाटक के लिए 13 वें वित्त आयोग में कर्नाटक को 88,583 करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन इस बार नरेन्द्र मोदी की सरकार ने इसे बढ़ा कर 2,19,500 करोड़ कर दिया गया है। भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त है उसका कहना है कि कर्नाटक का चुनाव बीजेपी के लिए दक्षिण का दरवाजा खोलेगी।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक की सिद्धारमैया कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप भी अमित शाह लगा चुके है। उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति गुस्सा और आक्रोश है और जनता के हितों की अनदेखी करने वाली इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।