Loading...
अभी-अभी:

कीर्ति चक्र से सम्मानित बहादुर लड़की, पीएम मोदी भी जिसकी करते हैं तारीफ

image

Aug 9, 2019

हाल ही में पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कश्मीर की जिस लड़की का उल्लेख किया, उसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे। हाथों में एके 47 उठाए, ये आम कश्मीरी लड़की जिसने आतंकवादियों को धूल चटा दी थी। ये लड़की थी रुखसाना। रुखसाना वो लड़की है जिसने जम्मू कश्मीर के प्रति लोगों की आम विचारधारा को तोड़कर एक नई इबारत लिखी थी। दरअसल, कश्मीर घाटी की जिस लड़की का पीएम मोदी ने उल्लेख किया है वो हैं राजौरी की रहने वालीं रुखसाना कौसर। जिन्होंने एक खूंखार आतंकी को मार गिराया था, जिसके लिए उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।

कुल्हाड़ी के तेज वार से किया आतंकवादी को घायल और छीन ली थी उसकी रायफल

यह बात सितंबर 2009 की है जब रुखसाना ने हिम्मत भरा ये कदम उठाया। उस समय रुखसाना अपनी मां राशिदा बेगम, पिता नूर हसन और भाई ऐयाज के साथ शाहदरा शरीफ में रहती थीं। बॉर्डर से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस क्षेत्र में तीन कथित पाकिस्तानी आतंकी उसके घर में घुस गए। हथियार के नोक पर वो घरवालों से खाने की चीजों और सोने के लिए बिस्तर की मांग करने लगे। रुखसाना के पिता ने आतंकियों की सहायता करने से साफ़ मना कर दिया, तो वो तीनों हमलावर हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुखसाना बिस्तर के नीचे छिपकर ये पूरा नज़ारा देख रही थी। अपने पिता की पिटाई होता देख रुखसाना से नहीं रहा गया और वो एक कुल्हाड़ी लेकर आतंकियों की तरफ दौड़ी। उसने पूरी ताकत से उनमें से एक आतंकी के गले पर वार कर दिया। हमले से आतंकी संभल पाता, इससे पहले रुखसाना ने उसकी एके-47 छीनकर उसके सीने में गोलियां दाग दी, इसके बाद बाकी के दो आतंकी वहां से भाग निकले।