Loading...
अभी-अभी:

नई दिल्ली: जामिया में गोली चलाने की एक और घटना, जांच में पुलिस को नहीं मिले खोखे

image

Feb 3, 2020

जामिया में हो रहे सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ गोली चलाने की एक और घटना आई सामने है। बीते रविवार देर रात जामिया इस्लामिया के गेट नंबर 5 पर दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर फायरिंग कर दी, परन्तु इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। इस घटना से लोगों के बीच दहशत का माहौल है और पूरे जगह पर अफरा-तफरी मची हुई है। ये मामला रात में हुआ, जब तक प्रदर्शनकारी छात्र कुछ समझ पाते उससे पहले ही स्कूटी सवार वहां से फरार हो चुके थे।

यह पूरे घटना के बाद छात्रों ने जामियानगर थाने पर घेराव कर लिया और गोली चलाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। कुमार ज्ञानेश दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी ने इस घटना पर जानकारी देते हुई बताया कि जामिया नगर के एसएचओ अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। वहां उन्हें कोई खोखे नहीं मिले। जब लोगों से पूछा गया तो वो सभी अलग-अलग जवाब दे रहे थे। कुछ लोग हमलावर के बारे में यह बता रहे थे कि अज्ञात हमलावर स्कूटर पर आए थे तो कुछ ने बताया कि वो कार से आये थे। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच बैठाएंगे और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शनकारियों और छात्रों ने दर्ज कराई शिकायत

इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद कुछ प्रदर्शन करने वाले छात्र वापस लौट गए। छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने ये घटना के लिए पुलिस उपायुक्त, चुनाव आयोग, गृह मंत्रालय़ और मानवाधिकार आयोग को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस का दायित्व है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान करे और इसके खिलाफ हिंसा का सहारा ले रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है जो 30 जनवरी को जामिया पर एक युवक ने फायरिंग कर दी थी और इसके बाद 1 फरवरी को दूसरी घटना शाहीन बाग में देखी गई, जिसमें भी फायरिंग हुई थी। कल फिर से जामिया के गेट नंबर पांच पर फायरिंग की ख़बर सुनने में आई है।