Loading...
अभी-अभी:

पाकिस्तान से चीनी आयात करने पर महाराष्ट्र के किसानों ने बीजेपी सरकार पर की नाराजगी व्यक्त

image

Jun 2, 2018

पुरे देश भर में चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच महाराष्ट्र के किसानो ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जब महाराष्ट्र में चीनी पर्याप्त मात्रा में है तो बीजेपी सरकार पाकिस्तान से चीनी क्यों मंगा रही है बता दें हाल ही में मोदी सरकार ने पाकिस्तान से चीनी आयात की है जिसके बाद महाराष्ट्र का किसान काफी गुस्सा में है।

अप्रैल महीने में पाकिस्तान से की गई चीनी आयात

बता दें इस साल अप्रैल महीने में पाकिस्तान से भारत सरकार ने करीब 1908 टन चीनी का आयात किया गया है इसका कुल मूल्‍य 6.57 लाख डॉलर है वित्‍त वर्ष 2017-18 में 46.8 लाख डॉलर मूल्‍य की 13,110 टन चीनी का आयात पाकिस्‍तान से किया गया था वहीं चालू वित्‍त वर्ष में 14 मई तक पाकिस्‍तान से महत 1908 टन चीनी का आयात हुआ है जिसका मूल्‍य 6.57 लाख अमेरिकी डॉलर है।

कई किशान आत्महत्या करने पर मजबूर

सरकार के इस कदम के पीछे क्या तर्क है यह समझ से परे है यूपी के कैराना और आसपास के क्षेत्र में कई गन्ना किसानों का पैसा अभी बकाया है वहीं कई किसान आये दिन आत्महत्या करने को मजबूर है वहीं महाराष्ट्र में पर्याप्त मात्रा में चीनी होने के बाद केंद्र सरकार का इस तरह का कदम किसानों को रास नहीं आ रहा है वहीं इस मुद्दे पर हाल ही में विपक्ष ने भी बीजेपी सरकार को घेरा है बता दें आने वाली 5 जून को किसान एक बहुत बड़ा आंदोलन करने की फिराक में है ऐसे में 5 जून को किसान सड़कों पर उतर सकते है।