Loading...
अभी-अभी:

बिहार के लड़के को गूगल ने रखा नौकरी पर दिया करोड़ों का पैकेज

image

Jun 2, 2018

बिहार के रहने वाले आदर्श कुमार नाम के छात्र को दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपने यहां एक करोड़ बीस लाख रुपये सालाना वेतन के साथ नौकरी पर रखा है ख़ास बात यह है कि राजधानी पटना के आदर्श ने आईआईटी रूड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है लेकिन वह बतौर सॉफ़्टवेयर इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे है।

12वी में 94 फीसदी अंकों के किया उत्तीर्ण

बता दें कि आदर्श शुरू से ही पढ़ने में होनहार थे और उन्होंने बारहवीं के बोर्ड्स एग्जाम में मैथ्स और कैमिस्ट्री के पेपर में पूरे 100 में से 100 अंक प्राप्त किये थे उन्होंने 94 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण की थी जिसके बाद उन्होंने जेईई एंट्रेंस क्लियर कर आईआईटी रूड़की में मैकेनिकल ब्रांच में दाखिला लिया था।

मैकेनिकल ब्रांच के होते हुये की सॉफ़्टवेयर प्रोग्रामिंग की स्टडी

आदर्श अपने सॉफ़्टवेयर प्रोग्रामर बनने की कहानी बताते हुए कहते है कि रूड़की में मुझे मैकेनिकल ब्रांच मिला लेकिन इसकी पढ़ाई मुझे ज्यादा जंची नहीं मुझे मैथ्स पहले से ही पसंद था तो मैं इससे जुड़ी चीजें एक्सप्लोर करने लगा फिर मुझे पता चला कि प्रोग्रामिंग वगैरह इससे ही जुड़े होते हैं तो मैं वहां से सॉफ़्टवेयर प्रोग्रामिंग के फील्ड में चला गया।

आदर्श का मैथ्स पसंदिता विषय

आदर्श ने आगे बताया कि मैथ्स मुझे बचपन से ही बहुत पसंद आने लगा था गणित के अलग-अलग तरह के मुश्किल सवालों को हल करने के लिए अलग-अलग तरीके से सोचना पड़ता है ऐसा करना मुझे हाई स्कूल के दिनों से ही पसंद है और इसी ने आगे चलकर मुझे सॉफ़्टवेयर प्रोग्रामर बनने में बहुत मदद की यह रोज़मर्रा की जिंदगी में भी सही फैसले लेने में मेरी मदद करता है

प्रोग्रामिंग पर उनकी अच्छी पकड़

आदर्श बताते है कि इंजीनियरिंग के चौथे साल तक आते-आते प्रोग्रामिंग पर उनकी अच्छी पकड़ हो गई थी उनमें आत्मविश्वास आ गया था इस बीच कैंपस सेलेक्शन से वे एक कंपनी के लिए चुन भी लिए गए थे लेकिन इस बीच गूगल में ही काम कर रहे उनके एक सीनियर हर्षिल शाह ने उनसे कहा कि अगर वह गूगल में नौकरी के लिए कोशिश करना चाहते हैं तो वो उन्हें रेफ़र कर सकते हैं।

जर्मनी स्थित ऑफिस में काम करेंगे आदर्श

आदर्श के मुताबिक उन्होंने यह कह कर मेरा हौसला बढ़ाया कि मेरे प्रोग्रामिंग स्किल्स इंटरव्यू पास करने के लिए काफी हैं फिर मैंने गूगल में अप्लाई किया इसके बाद लगभग दो महीने तक चले कई ऑनलाइन और हैदराबाद में हुए ऑन-साइट स्टेज टेस्ट से गुजरने के बाद मेरा चयन हुआ बता दें कि आदर्श 1 अगस्त से गूगल के म्यूनिख (जर्मनी) स्थित ऑफिस में काम करना शुरू करेंगे।