Sep 17, 2019
देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। मानसून इस समय अपने आखिरी पड़ाव में है। लेकिन बारिश में कोई कमी नहीं आई है। इस भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किए किए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम सक्रिय हैं। अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर ,सीहोर और रतलाम जिले के लिए जारी हुआ है। अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़, विदिशा और उज्जैन जिले के लिए हैं। अंतिम समय में हुए इस भारी बारिश से मध्य प्रदेश को भारी नुकसान पहुंचा है।
देश के विभिन्न स्थानों में हो सकती है तेज बारिश
इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत देश के कई हिस्सो में मंगलवार को बारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, मराठावाड़ा, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में कड़कती बिजली के साथ बारिश होने के आसार हैं। गृह मंत्रालय ने कल यानि सोमवार को बताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुल 16 आपदा प्रबंधन और सात इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य की देखरेख कर रहे हैं।