Jul 1, 2018
मुज़फ्फरनगर में तितावी थाना पुलिस ने एक तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये है। ये शातिर बदमाश एक तमंचे को 2000 से 2500 रूपये में बेचते थे। अब तक ये 15 से 20 लोगो को हथियार बेच चुके है। पुलिस ने शतिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र का है जहाँ पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की कुछ लोग काली नदी के पास अवैध असलाह बनाकर लोगो को बेचते है। सूचना मिलने पर तितावी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की जिसके बाद पुलिस ने मौके से दो शातिर हथियार तस्कर आरिफ गांव जोला निवासी और तालिब मेरठ सरूरपुर निवासी को मौके से गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 312 बोर की दो मस्कट, 315 बोर के दो तमंचे और भारी मात्रा में बने -अधबने तमंचों के साथ-साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है।
एसपी देहात अजय सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया की तितावी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की कुछ लोग काली नदी के पास अवैध असलाह बनाकर लोगो को बेचते है। सूचना के बाद दबिश दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके से दो शातिर हथियार तस्कर आरिफ गांव जोला निवासी और तालिब मेरठ सरूरपुर निवासी को मौके से गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 312 बोर की दो मस्कट, 315 बोर के दो तमंचे और भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचों के साथ-साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। ये लोग एक तमंचा 2000 से 2500 रूपये में बेचते थे। अब तक ये 15 से 20 लोगो को हथियार बेच चुके है। उन लोगो की जानकारी की जा रही है और उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। बहराल पुलिस ने पकडे गए बदमाशों को जेल भेज दिया है।








