Loading...
अभी-अभी:

मुज़फ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

image

Jul 1, 2018

मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के तुलसी नगर कॉलोनी में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश जहां घायल हुआ तो वहीं पुलिस ने तीन बदमाशों को मौके से दो चोरी की बाईक सहित तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दरअसल मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में काफी समय से लुटेरों का आतंक मचा हुआ था शुक्रवार को भी नई मंडी की A2Z कॉलोनी के तीन घरो में चोरो ने लाखो के माल पर हाथ साफ़ किया था, जिसके बाद से मंडी पुलिस लगातार मुस्तैद थी जिसके तहत जबरदस्त चैकिंग अभियान चलाया गया था इसी दौरान मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था चेकिंग अभियान में पुलिस ने जब दो संदिग्ध बाइको पर चार लोगो को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने बाइक रोकने की जगह पुलिस पर सीधे फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली का जवाब गोली से दिया जिसमें एक बदमाश आरिफ़ निवासी बागपत पुलिस की गोली लगने से जहां घायल हुआ तो वही पुलिस ने तीन बदमाश आदित्य, अमित, सुभाष को भी मौके से धर दबोचा।

पुलिस ने घायल बदमाश आरिफ को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है घटना स्थल से पुलिस ने बदमाशों के पास से दो चोरी की बाइक एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस अब पकडे गए बदमाशो का आपराधिक रिकॉर्ड खगालने में जुटी हुई है।