Loading...
अभी-अभी:

जम्‍मू-कश्‍मीरः सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को लेकर महबूबा तनाव में

image

Jul 27, 2019

जम्मू कश्‍मीर में सुरक्षा के लिहाज से गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर घाटी में सुरक्षाबलों की 100 अतिरिक्‍त कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया है। इस आदेश के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 50 अतिरिक्‍त कंपनियों की घाटी में तैनाती की जाएगी।

इसके साथ ही दिल्‍ली से सीआरपीएफ की 9 अतिरिक्‍त कंपनियां भी घाटी में पहुंचाई जाएंगी। केंद्र सरकार की तरफ से जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों को लेकर सूबे की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से कश्‍मीर घाटी में की गई 10 हजार जवानों की अतिरिक्‍त तैनाती से लोगों में दहशत फ़ैल रही है।

महबूबा ने कहा, जम्‍मू कश्‍मीर सियासी समस्‍या है और सेना इसका समाधान नहीं

महबूबा ने आगे कहा कि कश्‍मीर घाटी में वैसे भी सुरक्षाबलों की कोई कमी नहीं है। जम्‍मू कश्‍मीर सियासी समस्‍या है और सेना इसका समाधान नहीं है। केंद्र सरकार को इस मामले में दोबारा विचार करने और अपनी नीतियों में परिवर्तन करने की आवश्यकता है। आपको बता दें कि प्रदेश में सीआरपीएफ के अतिरिक्त सीमा सुरक्षा बल, सशस्‍त्र सीमा बल और इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस की कंपनियों की भी तैनाती की जाएगी। पूरे राज्य में पहले से ही 40 हजार सुरक्षाबल तैनात हैं।