Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः किसानों ने लगाया राजस्व निरीक्षक पर रिश्वत लेने का आरोप

image

Jul 27, 2019

वीरेन्द्र तिवारी- सिवनी मालवा में भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और राजस्व निरीक्षक पर रिश्वत लेने के आरोप लगाये। किसानों ने कहा आरआई बिना पैसे लिए काम नहीं करता है। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 5 दिवस में राजस्व निरीक्षक को निलंबित नहीं किया जाता है तो चरणबद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा। किसानों ने तहसीलदार दिनेश साँवले को बताया कि पगढाल राजस्व निरीक्षक सुरेश चौहान द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है एवं सीमांकन के मामलों में सीमांकन शुल्क जमा करने के बाद अतिरिक्त शुल्क भ्रष्टाचार के रूप में किसानों से दो से तीन हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मांग की जाती है।

एसडीएम के नाम किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक सुरेश चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए, ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार दिनेश साँवले को सौंपा। सीमांकन के मामलों में सीमांकन शुल्क जमा करने के बाद अतिरिक्त शुल्क भ्रष्टाचार के रूप में जिन किसानों के द्वारा राशि दे दी जाती है, उन्हीं की भूमि का सीमांकन किया गया है, बाकी किसानों का सीमांकन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों का कोई भी कार्य राजस्व निरीक्षक द्वारा बिना रिश्वत के नहीं किया जा रहा है।

राजस्व निरीक्षक देता है किसानों को खुली धमकी

राजस्व निरीक्षक खुली धमकी देता है कि मेरी शिकायत कलेक्टर से करो या एसडीएम से किसी के अंदर मुझे निलंबित करने की ताकत नहीं है मैं भी राजनीतिक पकड़ रखता हूं। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सुरेश चौहान को निलंबित नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ चरणबद्ध उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। तहसीलदार दिनेश साँवले ने पदाधिकारियों को समझाते हुए बताया कि पहले आपके द्वारा जिन बिंदुओं पर शिकायत की गई है। उनकी जांच की जाएगी। उसके बाद यदि उक्त राजस्व निरीक्षक दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जावेगी। पीडित रिटायर्ड डिप्टी रेंजर रामदास गौर ने वताया कि पगढाल आरआई सुरेश चौहान ने खसरा कटाने के लिए प्रतिवेदन चाहता था। जांच प्रतिवेदन के लिए 6 हजार रूपये लिये और पैसे लेने के वाद भी काम नही किया और कहा जाता है कि नेतागिरी करते हो, तुम्हारा काम चार महीने बाद करेंगे।

5 दिवस में राजस्व निरीक्षक निलंबित नहीं तो होगा चरणबद्ध उग्र आंदोलन

भारतीय किसान संध सम्भागीय पदाधिकारी जगदीश पाटिल ने वताया कि आर आई चौहान विना रिश्वत के काम नहीं करते। धमकी देते है कि अभद्वतापूर्ण वात कर धमकियां दी जाती है। यदि पांच दिन में इनका निलम्बल नहीं किया गया तो चरणबद्ध आन्दोलन किया जायेगा। जिला महामंत्री सन्तोष पटवारे ने वताया कि भष्ट अधिकारी को हटाने का पांच दिन का समय दिया है, यदि नहीं हटाया तो उग्र आन्दोलन करेंगे, धरना देंगे, वस्त्र उतारकर धरने पर बैठेंगे। हम समझोता नहीं करेंगे। तहसीलदार दिनेश साँवले ने वताया कि पगढाल के नायव तहसीलदार को जांच अधिकारी वनाया गया है जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी।