Loading...
अभी-अभी:

पीएम की टिप्पणी अशोभनीय, महिला सांसद से मांगनी होगी माफी

image

Feb 9, 2018

हाल ही में पीएम मोदी ने राज्यसभा में जोरदार भाषण दिया था। और बातों ही बातों में मोदी ने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी की तुलना राक्षसी हंसी से कर दी थी और रेणुका ने भी पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संस्कार दिखा दिया इस पर में क्या कह सकती हूं। 

आपको बता दें कि जब संसद के उच्च सदन में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे, उसी दौरान उनकी एक बात पर कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रेणुका जोरदार ठहाका लगाकर हंस पड़ी। सभापति एम वेंकैया नायडू ने रेणुका के रवैये पर आपत्ति व्यक्त की। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें टीवी धारावाहिक रामायण के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनने को मिली है।

स्पष्ट है कि रेणुका चौधरी ने पीएम की टिप्पणी पर बयाबाजी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो बोला है, उस पर मैं क्या कह सकती हूं उन्होंने अपना संस्कार दिखा दिया। उन्होंने दिखा दिया कि वह किस स्तर तक जा सकते हैं। मेरी हंसी के फैन देशभर में हैं। एक मुस्कुराहट और हंसी में अगर एक देश का प्रधानमंत्री पुरुष होकर ऐसा बोल सकते हैं, तो मैं उस तरह से गिर नहीं सकती। मैं वहीं से उठूंगी और मेरी आवाज बुलंद रहेगी। शर्म की बात है। 

रेणुका चौधरी के खिलाफ नारीविरोधी टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माफी मांगने की आज मांग करते हुए कहा कि इस टिप्पणी से देश की प्रत्येक महिला का अपमान हुआ है। 

वहीं सुष्मिता देव जोकि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष है। उन्होेेंने कहा कि प्रधानमंत्री को कल राज्यसभा में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ की गयी टिप्पणी के लिए देश एवं महिला सांसद से माफी मांगनी चाहिए। इस टिप्पणी के कारण प्रधानमंत्री के कार्यालय की गरिमा कम हुई है और देश की प्रत्येक महिला का अपमान हुआ है।