Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी से आक्रोशित आम जनता नें नगर परिषद का किया घेराव

image

May 26, 2018

जनसभा को वरिष्ठ बीजेपी नेता श्रीकृष्ण मिश्र ने सम्बोधित किया मिश्रा ने बताया कि अभी तो इस घेराव के जरिये नगर परिषद  अध्यक्ष और  नगर परिषद के सीएमओ को आगाह किया जा रहा है कि यदि 15 दिनो के भीतर आम जनता की  समस्याओं का निराकरण कर  भ्रष्टाचार बंद नहीं किया किया गया तो  जनता नगर परिषद में ताला बंद करेगी और भ्रष्ट कर्मचारियों  को भी बख्शा नहीं  जाएगा।

जनता के पैसे का हो रहा बंदरबांट

पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि अध्यक्ष और सीएमओ मिलकर जनता के पैसे का बंदरबांट कर  रहे हैं आम जनता के कोई कार्य बिना कमीशन के  होते नही हैं धार्मिक स्थलों में पर्यटको से  मनमानी वसूली की जाती है पीएम आवास देने में भी कमीशन ले रहे हैं बीजेपी के पूर्व विधानसभा  प्रत्याशी शंकर दयाल ने  भी जनसभा को  सम्बोधित किया।

अध्यक्षो के अवकाश में भी हो रहे हस्ताक्षर
बीजेपी मझगवा मंडल के अध्यक्ष कार्तिकेय द्विवेदी ने  बताया कि नगर पंचायत की अध्यक्ष यदि मात्रत्व अवकाश पर हैं तो कमीशन वाले ठेकेदारों के  पेमेंट में  उनके हस्ताक्षर कैसे हो जाते हैं यह जाँच का विषय है और यदि अध्यक्ष कार्य कर पाने में सक्षम नहीं है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये।

मारने की  धमकी पर की गई एफआईआर

कार्तिकेय ने  बताया कि  बीजेपी के द्वारा नगर परिषद के  घेराव  को देखकर अध्यक्ष प्राची चतुर्वेदी  के भाई चित्रकूट  विधायक नीलाँशु चतुर्वेदी घबरा गये हैं और अपनी ही पार्टी के  एक कार्यकर्ता द्वारा जान से मारने की  धमकी फोन पर  देने की  एफआईआर कर दी।

भाई-बहन  मिलकर नगर परिषद को लगा रहे ठिकाने पर

बीजेपी के  पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि  भाई-बहन  मिलकर नगर परिषद को ठिकाने लगा रहे हैं  नगर परिषद की अध्यक्ष प्राची चतुर्वेदी के भाई विधायक  नीलांशु चतुर्वेदी ने बस स्टैण्ड की सरकारी जमीन बेंच दी हैं जनसभा के दौरान  नगर परिषद के पार्षद संदीप त्रिपाठी, संतोष सिंह, विनीता शिवहरे ने अध्यक्ष और सीएमओ के भ्रष्टाचार के तमाम मुद्दों से आम जनता को  अवगत कराया।