Feb 17, 2024
Delhi train accident| आज सुबह 11:52 बजे दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास रेलवे हादसा हो गया. बता दें कि मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे और फायर ब्रिगेड बचाव कार्य के लिए पहुंची। मालगाड़ी में लोहे की चादरों के रोल लदे हुए थे. फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. रेलवे की एक टीम पलटे हुए डिब्बों को सीधा करने की कोशिश में जुटी हुई है. ट्रैक की भी मरम्मत की जा रही है. हादसा सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास हुआ.