Oct 31, 2025
एनडीए का बिहार चुनाव घोषणा पत्र: पंचामृत गारंटी से लेकर इंफ्रा तक बड़े वादे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें गरीब, किसान, युवा, महिला और ओबीसी वर्ग पर विशेष फोकस है। रोजगार, सामाजिक न्याय और इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता दी गई है। गरीबों के लिए 'पंचामृत गारंटी' मुख्य आकर्षण है, जबकि मुफ्त योजनाओं की भरमार है।
पंचामृत गारंटी: गरीबों के लिए पांच बड़े वादे
एनडीए ने गरीबों को मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पांच लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा किया है। यह गारंटी हर गरीब परिवार की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है।
युवाओं के लिए रोजगार क्रांति
हर युवा को नौकरी और रोजगार सुनिश्चित करने का वादा है। एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार सृजन होंगे। हर जिले में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, 10 नए औद्योगिक पार्क, कौशल जनगणना, मेगा स्किल सेंटर और बिहार को ग्लोबल स्किलिंग हब बनाने की योजना है।
महिलाओं को सशक्त बनाने की योजनाएं
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से दो लाख रुपये तक सहायता मिलेगी। एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने और मिशन करोड़पति से उद्यमियों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है।
किसानों के लिए सम्मान और सुविधाएं
कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि से राज्य स्तर पर सालाना तीन हजार रुपये दिए जाएंगे, केंद्र की छह हजार के साथ कुल नौ हजार। सभी फसलों की पंचायत स्तर पर एमएसपी खरीद, प्रखंड स्तर फूड प्रोसेसिंग यूनिट, एक लाख करोड़ एग्री-इंफ्रा निवेश और बिहार दुग्ध मिशन शुरू होगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य वादे
सात एक्सप्रेसवे, 3600 किमी रेल आधुनिकीकरण, चार शहरों में मेट्रो, अमृत भारत एक्सप्रेस विस्तार। शिक्षा में केजी से पीजी तक मुफ्त गुणवत्ता, पौष्टिक नाश्ता, स्किल लैब। पटना के पास ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 10 शहरों से घरेलू उड़ानें। ओबीसी के लिए सुप्रीम कोर्ट रिटायर्ड जज की कमेटी गठित होगी।








