Loading...
अभी-अभी:

9 बच्चों को गाड़ी से कुचलने के आरोपी मनोज बैठा ने किया सरेंडर

image

Feb 28, 2018

कुछ दिनों पूर्व मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता मनोज बैठा की गाड़ी से कुचलकर 9 बच्चों की मौत हुई थी। जिसको लेकर काफी सियासत भी हुई। मामले में विपक्ष की ओर से लगातार कार्रवाई की मांग भी की जा रही थी।

सीएम पर लग रहे थे आरोप...

जानकरी मिली है कि नौ बच्चों को कुचलकर मारने के आरोपी बीजेपी के नेता मनोज बैठा ने मुजफ्फरपुर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। मामले में राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर आरोपी को बचाने के आरोप भी लगाए जा रहे थे।

विपक्ष कर रहा था कार्रवाई की मांग...

बता दें कि विपक्ष इस मामले में भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा था।

क्या है मामला...

दरअसल शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में स्कूल के सामने छुट्टी के बाद बच्चे घर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए थे। इसमें 9 छात्रों की मौत हो गई थी जबकि 24 छात्र घायल हुए थे। मीनापुर के थाना प्रभारी सोना प्रसाद सिंह ने को बताया है कि जांच में यह साफ हुआ है कि, जब यह हादसा हुआ था, तब बोलेरो खुद बीजेपी नेता मनोज बैठा चला रहे थे।  

गौरतलब है कि बिहार में शराब बैन है ऐसे में राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बैठा को बीजेपी ने छह सालों के लिए पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया है।