Loading...
अभी-अभी:

राजधानी रायपुर नशे के सौदागरों के लिए बन रही सेफ जोन

image

Feb 28, 2018

रायपुर। राजधानी रायपुर नशे के सौदागरों के लिए सेफ जोन बनती जा रही है। यहां नीचे तबके से लेकर हाई प्रोफाइल लोगों के लिए अलग-अलग किस्म की नशे की सामग्री उपलब्ध हैं। 10 रुपए में बिकने वाले गांजे से लेकर 5-10 हजार रुपए प्रति ग्राम तक की कोकीन भी डिमांड पर उपलब्ध है।

डिमांड के आधार पर मंगाया जाता है मुंबई से...

सूत्रों के मुताबिक नशे के सौदागरों द्वारा डिमांड के आधार पर इसे मुंबई से मंगाया जा रहा है। इस महंगे नशे के ग्राहक बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वाले रईस होते हैं, जिनमें युवक-युवतियों से लेकर महिलाएं भी शामिल हैं।

त्यौहारों में बढ़ जाती है डिमांड... 

जानकारी मिली है कि इनके लिए सबसे सेफ जोन वीआईपी रोड में स्थित बड़े-बड़े होटल हैं, जहां इन मादक द्रव्यों की सप्लाई की जाती है। त्यौहारों में इनकी डिमांड बढ़ जाती है और डिमांड बढ़ने के साथ ही इनकी कीमत भी दो गुनी हो जाती है।

समय-समय पर करते हैं कार्रवाईः पुलिस

जानकारी अनुसार बड़े-बड़े होटलों में खास तौर पर नशे के शौकिनों के लिए पार्टियां भी आयोजित होती हैं। बड़े-बड़े होटल और यहां आने वाले रसूखदारों की वजह से पुलिस यहां पूछताछ करने भी नहीं आती। हालांकि पुलिस का कहना है, कि वे समय-समय पर कार्रवाई करते हैं, लेकिन उन्हें होटलों में इस तरह के नशे होने की कोई जानकारी नहीं है।