Apr 27, 2020
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की तादाद दुनियाभर में 2 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 28830 तक पहुंच चुका है। वहीं अब तक 886 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस का प्रभाव आने वाले समय में भी दिखेगा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 28,380 हो गए हैं। फिलहाल 21132 केस ऐक्टिव हैं, 6362 लोग ठीक हो चुके हैं और 886 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण और देशभर में लागू लॉक डाउन पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश ने अब तक दो लॉकडाउन देखें है। दोनों का असर हुआ है। अब हमें आगे के सम्बन्ध में सोचना होगा। हमें दो गज दूरी बनाकर रखी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव आने वाले समय में भी दिखेगा।