Nov 15, 2025
करणी सेना का सीएम हाउस कूच, पुलिस ने रोका: भोपाल को नेपाल बनाने की धमकी
भोपाल में करणी सेना ने क्षत्रिय क्रांति सम्मेलन आयोजित कर 15 मांगों को लेकर सीएम हाउस की ओर कूच किया। दोपहर 2 बजे तक अधिकारी न आने पर हजारों कार्यकर्ता मैदान से निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं और ज्ञापन सीएम ऑफिस को ही सौंपने पर अड़े हैं।
अल्टीमेटम के बाद शुरू हुआ मार्च
करणी सेना ने सीएम ऑफिस को दोपहर 2 बजे तक अधिकारी भेजने का अल्टीमेटम दिया था। शाम 3 बजे तक कोई न आने पर कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस की ओर कदम बढ़ाए। प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने कहा, “यह आंदोलन की शुरुआत है। मांगें नहीं मानीं तो भोपाल को नेपाल बना देंगे।”
हरदा हीरा विवाद बना बड़ा मुद्दा
हरदा में 1.52 कैरेट हीरे की 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगा। विरोध में लाठीचार्ज हुआ, 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए। प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तारी के बाद मामला全省 गरमाया। मुख्य मांग है हरदा कलेक्टर और एसपी का निलंबन।
क्षत्रिय समाज की आर-पार की लड़ाई
प्रदेशभर से हजारों क्षत्रिय समाज के लोग सम्मेलन में शामिल हुए। भारी पुलिस बल तैनात है। करणी सेना ने स्पष्ट किया कि ज्ञापन पुलिस को नहीं, सीएम ऑफिस के अधिकारी को ही सौंपा जाएगा। प्रदर्शन जारी है।







