Loading...
अभी-अभी:

लालू यादव चारा घोटाला के लिए दोषी, तीन जनवरी को होगा सजा का ऐलान

image

Dec 23, 2017

रांची। राजद अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को पूरा भरोसा था कि रांची की सीबीआई विशेष अदालत लगभग 900 करोड़ रूपयं के बहुचर्चित चारा घोटाले में उन्हें दोषमुक्त कर देगी और जब अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र सहित उन छह लोगों के नामों का ऐलान कर दिया, जिन्हें कोटे दोषमुक्त कर चुकी थी, तभी उन्हें लग गया कि उन्हें दोषी करार दिया जाना है और हुआ भी यही। सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दवधर कोषालय से 89 लाख रूपये से अधिक राशि का भुगतान करने के मामले मं दोषी करार ​दे दिया। 

अब सीबीआई स्पेशल कोर्ट लालू को 3 जनवरी को सजा सुनाएगी, तक उन्हें जेल में रहना होगा। पुलिस ने उन्हें तत्काल कोर्ट परिसर से ही हिरासत में ले लिया।


इस मामले के सभी 22 आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे जिनमें से 6 को बरी कर दिया गया जबकि बाकियों को दोषी करार दिया गया। बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को भी बरी कर दिया गया है, साथ ही लोकलेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत को भी बरी किया गया।


फैसला सुनाए जाने से पहले लालू यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सीबीआई मुझे जेल भिजवाना चाहती है। मुझे जेल जाने से डर भी नहीं लगता। मुझे न्याय पर विश्वास है और न्याय मिलेगा।


कोर्ट के बाहर लालू यादव के समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे, जैसे ही कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया तो तमाम समर्थक रोने लगे। हालांकि पुलिस ने समय रहते आसपास का इलाका खाली करा दिया था। भारी मात्रा में पुलिसवाले मौके पर मौजूद था और समर्थकों को कोर्ट के बाहर से हटा दिया था।