Loading...
अभी-अभी:

पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो से भगवामय हुई वाराणसी

image

Apr 25, 2019

लोकसभा चुनाव 2019 के चलते पीएम नरेंद्र मोदी जब अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो वहां रोड शो से पहले ही उनके समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। पीएम मोदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माला अर्पित करने के बाद अपना मेगा रोड शो शुरू किया। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी गेट के बाहर हर कोई पीएम मोदी के स्वागत के लिए बेताब खड़ा हुआ नज़र आया।

प्रधानमंत्री मोदी ने आवाम का किया अभिवादन
पीएम मोदी की रैली के चलते पूरा वाराणसी भगवा रंग से रंग चुका था। पीएम मोदी ने यहां आवाम का अभिवादन किया और फिर वाहन में बैठ रोड शो शुरू किया। रोड शो से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, बांदा और दरभंगा में रैली करने के बाद अब मैं काशी में आ रहा हूं। हर हर महादेव! लंका गेट से लेकर दशाश्वमेध घाट तक चलने वाले इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

गंगा आरती में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
गौरतलब है ​कि पीएम मोदी यहां शाम को गंगा आरती में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के रोड शो में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रेल मंत्री पीयूष गोयल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज भी मौजूद हैं। पीएम मोदी के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता में भी खूब उत्साह देखने को मिला।