Loading...
अभी-अभी:

राज्यसभा में हुआ जमकर हंगामा, जानिए पूरी खबर

image

Feb 2, 2018

हाल ही में हुई कासगंज हिंसा और दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर राज्यसभा में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया जिसके चलते उच्च सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सुबह, सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई सपा के रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के कासगंज में 2 समुदायों के बीच हिंसा का मामला उठाया। वहीं दूसरी तरफ उपसभापति पी जे कुरियन ने इस बारे में उन्हें मुद्दा उठाने की अनुमित नहीं दी। क्योंकि उपसभापति का कहना था कि इस मामले में यादव द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया है। सदन में इस दौरान नेताओं ने अपने हाथों में एक पोस्टर ले रखा था। और नारेबाजी के बीच ही राम गोपाल यादव और सपा सदस्य नरेश अग्रवाल ने अपनी बात जारी रखते हुए आरोप लगाया कि कासगंज हिंसा में अल्पसंख्यकों को स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से इस मामले में सदन में अपना पक्ष रखने की मांग करते हुए दावा किया कि कासंगज में हिंसा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि हिंसा किसने की। मुद्दा यहीं नहीं थमा यादव के बाद आप पार्टी के संजय सिंह ने दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा उठाने का प्रयास किया। बाद में सपा के कुछ सदस्य और आप के दो अन्य सदस्य आसन के समीप आ गए। वे कासगंज हिंसा और सीलिंग के मुद्दों पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान कांग्रेस सदस्य के पी रामचंद्र राव भी आसन के समीप आकर खड़े हो गए। कुरियन ने कई बातों का हवाला देते हुए कहा कि सदस्यों द्वारा इस मामले में चर्चा के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया है, इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ सदन में जैसे ही नारेबाजी और शोरगुल बढ़ गया। वैसे ही उपसभापति ने सदन की कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।