Loading...
अभी-अभी:

"सिंगल यूज प्लास्टिक" के खिलाफ पीएम मोदी ने छेड़ी मुहिम, रोहतक में निकालेंगे इको फ्रेंडली रैली

image

Sep 6, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छेड़ी मुहिम की छाप अब उनकी रैलियों में भी देखने को मिलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी 8 सितंबर को हरियाणा के रोहतक में अपनी पहली इको फ्रेंडली रैली करने जा रहे हैं और माना जा रहा है कि इसके बाद से पीएम मोदी की हर रैली इसी इको फ्रेंडली मॉडल पर ही बेस्ड रहेगी।

जनआशीर्वाद यात्रा का 8 सितंबर को रोहतक में समापन
साथ ही बता दें कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनआशीर्वाद यात्रा का 8 सितंबर को रोहतक में ही समापन होने जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प रैली कर रहे हैं। इस रैली को खास बनाने हेतु बीजेपी की राज्य इकाई जुटी हुई है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि रैली स्थल पर इस बार पार्टी के झंडे प्लास्टिक के नहीं बल्कि कपड़े के होंगे। कार्यकर्ता भी कपड़े के झंडे ही लिए रहेंगे।

पूरे राज्य में जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं मनोहर लाल खट्टर
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में संभावित हैं। फिलहाल चुनाव की तिथि को लेकर खबर नहीं है, हालांकि पार्टी आक्रामक तरीके से कैंपेनिंग में जुटी हुई है और चुनाव से पहले जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पूरे राज्य में जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली कर चुनावी माहौल पहले ही बना चुके हैं।