Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः खाद्य विभाग की कार्यवाही का होटल संचालक ने किया विरोध, प्रशासन ने होटल किया सील

image

Sep 6, 2019

राज बिसेन - खाद्य सुरक्षा अधिनियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की जा रही है। इसी कड़ी में  जिला प्रशासन, नगरपालिका बालाघाट एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बैहर रोड स्थित होटल कायनात का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर बहुत गंदगी है और सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि इस होटल में ग्राहकों को सफाई और सुरक्षा के साथ भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और दूषित खाद्य सामग्री परोसी जा रही है।

होटल मालिक द्वारा 35 हजार रुपये का संपत्ति कर और 20 हजार रुपये का जल कर जमा नहीं

जांच में पाया गया कि होटल मालिक द्वारा 35 हजार रुपये का संपत्ति कर जमा नहीं किया गया है और लगभग 20 हजार रुपये का जल कर भी जमा नहीं किया गया है। होटल मालिक द्वारा गुमास्ता एक्ट का पालन भी नहीं किया जा रहा है। इस पर नगर पालिका द्वारा इस होटल को सील करने का निर्णय लिया गया था और होटल को सील करने की कार्रवाई की जा रही थी। लेकिन होटल मालिक द्वारा इस कार्य में व्यवधान डाला गया है और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। होटल संचालक ने कार्यवाही कर रहे अमले से धक्का मुक्की की और सड़क पर लेटकर एसडीएम के वाहन को रोका एवं जाम लगा दिया। जिसके चलते तकरीबन एक घन्टे तक सड़क के दोनों ओर  वाहनों की लाइन लगी रही। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम खोला गया और प्रशासन ने होटल को सील कर दिया। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि होटल पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही थी। जिन लोगों ने इसका विरोध किया है उनकी पहचान कर ली गई है। उनके विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कार्यवाही की जाएगी।