Loading...
अभी-अभी:

लद्दाख में कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्टिंग लैब स्थापित

image

Apr 28, 2020

एकाएक बढ़ा ही जा रहा कोरोना का प्रकोप आज पूरी दुनिया के लिए महामारी का रूप लेता रहा है। वही  इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 2 लाख 11 हजार से अधिक मौते हो चुकी है लेकिन अब भी यह मौत का खेल थमा नहीं है। इस वायरस ने आज पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। कई देशों के अस्पतालों में बेड भी नहीं बचे है तो कही खुद डॉ. इस वायरस का शिकार बनते जा रहें है। वहीं हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस की जांच के लिए टेस्टिंग लैब स्थापित हो गई है। प्रदेश में अब तक जांच के लिए सैंपल हवाई मार्ग से नई दिल्ली भेजे जा रहे थे। 

पहली लैब स्थापित 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें ज्यादा खर्च के साथ समय भी ज्यादा लग रहा था। लद्दाख प्रशासन के साथ मिलकर पहली लैब स्थापित करने के लिए परनोद रिकार्ड इंडिया कंपनी आगे आई है। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि लैब में इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च के मानकों के अनुसार सुविधाएं हैं। कोरोना वायरस की जांच से लद्दाख में संक्रमण की स्थिति और भावी रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। 

लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीज 
वहीं इस बात का पता चला है कि लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीज सामने आए हैं। दोनों मामले कारगिल जिले से बताए जा रहे हैं। यह जानकारी कारगिल के जिला उपायुक्त बसीर उल हक चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सोमवार शाम आठ बजे साझा की।  जिला उपायुक्त के अनुसार दोनों मामले कारगिल के संकू गांव से हैं।इस गांव में अब तीन मामले हो गए हैं। इससे कुछ घंटे पहले ही लद्दाख प्रशासन के प्रवक्ता रिग्जिन सैंफेल ने बताया था कि लद्दाख में कोई नया मामला नहीं है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही लद्दाख से सामने आए दो मामलों में एक संकू गांव से था। संकू गांव पहले से ही कंटेनमेंट जोन है।