Aug 24, 2022
हरिद्वार जिले के पथरी से दोस्ती में धोखेबाजी का एक संगीन मामला सामने आया है। पथरी में पुरानी कुंडी में गंगा तट पर बैठ कर शराब पी रहे दोस्तों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। बाकी के चार दोस्तों ने मिलकर उसका शव गंगा में बहा दिया। गंगा में बहाव तेज होने के कारण शव भी नहीं बरामद हो सका।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शाहपुर निवासी 20 वर्षीय अभिषेक अपने चार दोस्तों के साथ शाम को पुरानी कुंडी में गंगा किनारे बैठ कर शराब पी रहे थे। इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर बहस होने लगी। कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और चार दोस्तों ने मिलकर अभिषेक को मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं चारों आरोपियों ने मिलकर मृतक का शव गंगा में बहा दिया और मौके से फरार हो गए। देर रात तक जब अभिषेक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ आस पड़ोस वालों से पता चला कि अभिषेक को दोस्तों के साथ पुरानी कुंडी की ओर जाते देखा गया। दोस्तों से पूछताछ करने के बाद कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अभिषेक के भाई जयंत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी।
सख्ती के डर से उगला सच
मामले से अवगत होने के बाद पुलिस ने मृतक के दोस्तों को हिरासत में ले लिया। पहले तो चारों पुलिस के सवालों को बरगलाते रहे, पर जब पुलिस ने सख्ती बरती तो चारों ने पूरा कथा वृतांत सुना डाला। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि मृतक का शव अभी तक नहीं बरामद हुआ है। शव की खोज जारी है।








