Loading...
अभी-अभी:

जांच रिपोर्ट में दिल्ली की राव IAS को लेकर क्या पता चला , MCD से लेकर फायर डिपार्टमेंट की भी गलती

image

Aug 8, 2024

कुछ दिन पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS नाम की कोचिंग में एक बड़ा हादसा सामने आया था. यहां के बेंसमेंट में पानी घुसने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई थी. जिसके बाद वहां रहने वाले बच्चो ने जमकर विरोध कर इस खबर को पूरे देश में फैला दिया था. इस घटना के बाद लगातार कोचिंग सेंटर्स में हो रही मनमानी पर सवाल उठने लगे थे औऱ कोचिंग पर लापरवाही के आरोप लगने लगे थे. पूरे मामले पर मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट अब आ गई है. जिसमें कोचिंग सेंटर के मैनेजमेंट को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया है. जांच में पता चलता है की MCD और फायर डिपार्टमेंट ने भी कानूनों का उल्लंघन किया है.

जांच में पता चलता है की

राव IAS कोचिंग सेंटर के मालिक बच्चों के जीवन की बिना परवाह किए बेंसमेंट का इस्तमाल कर रहे थे.

MCD ने वक्त पर नालियां साफ नहीं करी. इस कारण से MCD के ऊपर भी अपनी जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगा है.

जहां कोचिंग सेंटर की इमारत थी उसके लिए अग्निशमन विभाग से भी NOC  मिलना जरूरी था. ऐसा इसिलिए है क्योंकि इस इमारत का इस्तमाल कोचिंग के लिए किया जा रहा था.  

Report By:
Devashish Upadhyay.