Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन: भगवान महाकाल को चढ़ाई जाने वाली पगडियों और साफे को अब भक्त ला सकते हैं अपने घर

image

Dec 31, 2019

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल को अर्पित की जाने वाली पगड़ियां अब भक्त अपने घर में ला सकते हैं। भक्त इन पगडियों को प्रसाद के तौर पर अपने घर ले जा सकेंगे। इसके लिए मंदिर परिसर में नया काउंटर भी आरंभ कर दिया गया है। भक्तों की सुविधा के लिए बाबा को चढ़ने वाली पगड़ी को देने के लिए एक पृथक काउंटर खोला गया है। राजाधिराज भगवान महाकाल को चढ़ाई जाने वाली पगडियों और साफे को जो पूजा स्थली की शोभा को बढ़ाती है, उसे मंदिर में अलग से स्थापित किए गए काउंटर से खरीदा जा सकता है।

यहाँ रखी पगड़ियों के दाम अलग-अलग

यहाँ रखी पगड़ियों के दाम अलग-अलग है। पगड़ी के अलावा भक्त बाबा महाकाल को चढ़ाई जाने वाली अन्य चीजें भी खरीद सकते हैं। मंदिर समिति ने पगड़ियों और साफों के दाम समिति द्वारा तय कर दिए हैं। इनमें सामान्य पगड़ी 3100, मध्यम पगड़ी 5100, विशिष्ट पगड़ी 7100 रुपए में काउंटर से खरीदी जा सकती है। इन पगड़ियों को मूल्य टैग लगाकर विक्रय के लिए रखा गया है। काउंटर पर तैनात कर्मचारी पगडिय़ों-साफों के दाम अनुरूप दान राशि की रसीद जारी कर भक्तों को पगड़ी भेंट करेंगे। अब तक तीन पगड़िया बिक भी गई है। इसके अलावा यदि, श्रद्धालु भगवान महाकाल को पगड़ी अर्पण करना (स्पर्श कर वापस ले जाने) चाहते हैं, तो उसके लिए 2500 रुपये दान राशि के तौर पर देना होगा। और यदि पगड़ी पूर्ण अर्पण (मंदिर में दान देने अथवा श्रृंगार आदि में अर्पण करने) के लिए देना है तो दान राशि 5000 रुपए तय की गई हैं।