Loading...
अभी-अभी:

अहमदाबाद: एक ऐसी चाय की दुकान, जहां पारंपरिक धर्म और संस्कृति का ज्ञान चाय की चुस्कियों के साथ मिलता है निःशुल्क

image

Dec 31, 2019

गुजरात का अहमदाबाद महानगर अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है। यहां की कई जगहें बहुत मशहूर हैं। यहां एक ऐसी चाय की दुकान भी है जहां चाय के साथ ही हिन्दू धर्म के लिए जागरुकता का मैसेज भी मिलता है। अहमदाबाद के सरसपुर के हरिभाई गोदा चौक के निकट अनूठा महावीर रेस्टोरेंट है। महावीर रेस्टोरेंट में आज भी, सस्ती, कड़क और मीठी चाय पीने के लिए कस्टमर उमड़ रहे हैं। इस चाय की दुकान में पारंपरिक धर्म और संस्कृति का ज्ञान चाय की चुस्कियों के साथ निःशुल्क दिया जाता है।

दीवारों पर लिखी गई है रामचरित मानस की चौपाई

दरअसल, चाय की दुकान की दीवारों पर रामचरित मानस की चौपाई लिखी हुई हैं। दुकान के मालिक धर्मेंद्र तिवारी ने सुंदरकांड की चौपाई को रंग-बिरंगी चॉक से लिखा है। माना जाता है कि मात्र सुंदरकांड का पाठ करने या सुनने से ही तमाम दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। यह बात आज भी भगवान राम के जन्मस्थान के रूप में सत्य और आस्था का केंद्र है। इस चाय की दुकान में आज भी प्रत्येक शाम को 7 से रात के 12 बजे तक TV पर पुराने जमाने की रामायण, महाभारत, कृष्णा, जय हनुमान, शिव पुराण, विष्णु पुराण जैसे धार्मिक धारावाहिक दिखाए जाते हैं। चाय की चुस्की और उसके साथ सनातन धर्म और संस्कृति का ज्ञान देते दुकान मालिक धमेंद्र तिवारी द्वारा उद्देश्य रखा गया है कि ग्राहक यहां से अच्छा ज्ञान लेकर जाएं और फिर भले ही उनकी चाय पीए या ना पीए।