Loading...
अभी-अभी:

रनआउट के शिकार हुए पांड्या, कोहली को भी नहीं मिला सहयोग

image

Jan 16, 2018

टेस्ट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के तीनों विकेट मोहम्मद शमी के हाथ लग गए है। और मेजबान टीम ने अपनी बढत 194 रन तक करली है। वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने यहां चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक पांच विकेट पर 173 रन बनाकर पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर की अर्धशतकीय पारी की मदद से प्राप्त कर लिए है। तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 153 रन की लाजवाब पारी से दक्षिण अफ्रीका के 335 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए और इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 28 रन की बढ़त की। रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी की शुरूआत की जबकि इशांत शर्मा पहले बदलाव के रूप में आए। डिविलियर्स ने अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी की और किसी भी भारतीय गेंदबाज को कोई मौका नहीं दिया। इससे पहले भारतीय पारी कोहली के इर्द गिर्द ही घूमती रही जिन्होंने 217 गेंदों का सामना करके 15 चौके लगाए। इस मैदान पर किसी कप्तान का सर्वोच्च स्कोर 90 रन था जो 2010 में महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया था। इसके बाद कोहली ने 146 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका में कोहली का दूसरा टेस्ट शतक है। और यही नहीं वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। उनसे पहले 1997 में सचिन तेंदुलकर ने केपटाउन में सैकड़ा बनाया था। रन आउट के शिकार हुए पांड्या और कोहली को दूसरे छोर से भी सहयोग नहीं मिल पाया। लेकिन कोहली ने अश्विन के साथ 62 गेंद में 50 रन की साझेदारी की।