Loading...
अभी-अभी:

कठुआ गैंग रेप पर भारतीय महिला खिलाड़ियों ने की कड़ी आलोचना 

image

Apr 20, 2018

कश्मीर के कठुआ में आठ साल की लड़की की रेप के बाद हत्या के मामले से न केवल आम आदमी, बल्कि खिलाड़ी भी दुखी हैं इस मामले में दो महिला खिलाड़ियों मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और स्टार शटलर सायना नेहवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में इसे घृणित घटना बताते हुए इसकी आलोचना की है।

इस बारे में दिग्गज भारतीय मुक्केबाज, राज्यसभा सदस्य एमसी मैरीकॉम ने कहा कि देश में रेप के बढ़ते मामलों से वो तकलीफ में और असहाय महसूस कर रही हैं कॉमनवेल्थ गेम्स से गोल्ड मेडल जीतकर लौटने के बाद मैरीकॉम ने कहा कि इस घटना से मुझे पीड़ा पहुंची है, महिला होने के कारण मैं इससे काफी भावुक हो गई हूँ  
भारतीय होने के नाते मैं दुखी हुई मैं असहाय महसूस कर रही हूँ।

जबकि दूसरी ओर कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला एकल का स्वर्ण पदक जीतने वाली बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की सायना ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा भारत में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर मैं बेहद दुखी हूँ हमारे खूबसूरत देश में कुछ बत्तमीज़ लोग बेरहमी से अमूल्य जीवन खत्म कर रहे हैं मैं इस तरह के कामो की कड़ी निंदा करती हुई इन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए आपको याद दिला दें कि इसके पूर्व भारत के अन्य खिलाड़ियों क्रिकेटर गौतम गंभीर, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी इन घटनाओं आलोचनात्मक टिप्पणियां की थी।