Loading...
अभी-अभी:

चयनकर्ताओं ने धवन को टेस्ट मैचों में दिया आराम

image

Oct 1, 2018

अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शिखर धवन को बाहर कर दिया गया है भारतीय चयनकर्ताओं ने भारत की टेस्ट टीम का चयन कर लिया है और उस टीम में धवन को शामिल नहीं किया गया है हालांकि इंग्लैंड में हुए टेस्ट मैचों में शिखर धवन का प्रदर्शन उतना सही नहीं रहा था जिसे देखते हुए चयनकर्ताओं ने धवन को टेस्ट मैचों में आराम दे दिया है।

वेस्टइंडीज के साथ भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं और इन मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने टीम के खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया है वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे मुहम्मद सिराज और मयंक अग्रवाल को पहली बार टेस्ट मैचों में खेलने के लिए चुना गया है। इसके अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर और बुमराह भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे टीम में मुहम्मद समी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंजबाजों में मुख्य भूमिका निभाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों में भारतीय टीम में मुख्य रूप से युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और इसके अलावा कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पिछली टेस्ट सीरीज में खेल चुके हैं अब देखना होगा कि चार अक्टूबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम के युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के मन में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं।